ALWAR // हनुमान व देवनारायण मंदिर गिराने पर उमरेण में ग्रामीणों का धरना, जूली बोले–जनआस्था पर हमला, उठेगा मुद्दा विधानसभा में

अलवर के उमरेण गांव में स्थित प्राचीन हनुमान जी और देवनारायण जी के मंदिर को प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़े जाने पर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने इस कार्यवाही को आस्था पर सीधा हमला करार देते हुए मौके पर ही तंबू गाड़कर धरना शुरू कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है यह मंदिर कई वर्षों से यहां स्थापित था पूरे क्षेत्र के लोग इससे धार्मिक रूप से जुड़े हुए थे। बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के की गई इस तोड़फोड़ से लोगों में भारी नाराजगी है।

ग्राम सरपंच भवेंद्र पटेल ने इस कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा भाजपा सरकार के शासनकाल में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जो जनभावनाओं को आहत कर रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि वे स्वयं और उनके साथ 100 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा से सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे। मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की। कहा, “यह सिर्फ मंदिर गिराने का मामला नहीं है। यह जनआस्था पर सीधा हमला है। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और न्याय दिलाकर रहेंगे।
धरनास्थल पर मौजूद ग्रामवासी निहाल सिंह ने कहा प्रशासन ने ग्रामीणों की कोई बात नहीं सुनी और सीधे जेसीबी चलाकर आस्था का अपमान किया। वहीं प्रधान महेश सैनी ने भी इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा सरकार को जनता की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BARMER // बाड़मेर में पति ने पत्नी की तलवार से की हत्या, जोधपुर भागते समय पुलिस ने दबोचा
BANSWARA // बांसवाड़ा में महिला ने बच्चे सहित अनास नदी में लगाई छलांग, मासूम का अब तक नहीं चला पता