ALWAR // ढाकपुरी में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन, सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

अलवर जिले की ग्राम पंचायत ढाकपुरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

शिविर में उपखंड अधिकारी नवज्योति कांवरिया ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। ग्राम सरपंच सुनीता राजेश यादव ने जानकारी दी कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत ‘बेटी जन्म उत्सव’ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को कपड़े और खिलौने वितरित किए गए।
शिविर में ग्रामीणों ने राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटियों की शिकायत की और बिजली व पानी की अनियमित आपूर्ति को लेकर नाराजगी जताए। इस मौके पर ग्रामवासियों ने सरपंच सुनीता यादव के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में लालच के लिए खेजड़ी के साथ साजिश, JCB से उखाड़कर दोबारा लगाया राज्यवृक्ष
ALWAR // मोहर्रम पर पुलिसकर्मी पर हमला, अलवर पुलिस ने तीन हमलावरों को किया गिरफ्तार