ALWAR // घोटाले को लेकर युवाओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
ALWAR – भरतपुर में आरएसआरडीसी में करोड़ों रुपये की निविदाओं को लेकर उठ रहे सवालों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर युवाओं के विरोध प्रदर्शन का रूप ले लिया। छात्र प्रतिनिधि विष्णु खेमरा के नेतृत्व में जुटे युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए आरएसआरडीसी के अधिकारियों पर टेंडर प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि विभाग ने लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक की निविदाएं ऐसे हालात में जारी कीं, जब उनमें अनुमानित लागत से ज्यादा दरें प्राप्त हुईं और केवल एक ही फर्म सफल बोलीदाता रही।
इसके बावजूद नियमों को दरकिनार कर उसी फर्म को कार्यादेश जारी कर दिए गए। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई आरटीपीपी नियम 2013 के उपनियम 63(4), 68 और सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम-10 का खुला उल्लंघन है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया विभागीय अधिकारियों और फर्म मालिकों की आपसी सांठगांठ का नतीजा है, जिससे सरकारी खजाने को सीधा नुकसान हुआ है।
युवाओं ने कहा कि इन अधिक दरों पर जारी किए गए कार्यादेशों के कारण राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के लिए बजट की व्यवस्था नहीं हो सकी और इसका सीधा असर आमजन पर पड़ा है। आवश्यक सुविधाओं में देरी के कारण लोग परेशान हैं। प्रदर्शन के बाद छात्र प्रतिनिधि विष्णु खेमरा ने मीडिया से कहा कि “विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। हमने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
JODHPUR// केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल