ALWAR // जलधारा में एक दिवसीय जल तपस्या कर भगवान से की हरियाली की प्रार्थना।
सरिस्का टाइगर रिजर्व की हरियाली से घिरे पांडवकालीन पांडूपोल हनुमान मंदिर के समीप बहने वाली प्राकृतिक जलधारा में एक अनोखी आस्था का दृश्य देखने को मिला। बता दे की सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी स्थित चुली ग्राम के धुधेश्वर धाम से आए हनुमान भक्त अनिल कुमार शर्मा ने इस जलधारा में एक दिवसीय जल तपस्या कर भगवान से क्षेत्र की हरियाली और जल संरक्षण की प्रार्थना की।
और कहा – यह पावन स्थल पांडवों के वनवास काल की याद दिलाता है। यहाँ की दिव्यता और शक्ति अद्भुत है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि यह जलधारा सदैव बहती रहे और इस क्षेत्र की हरियाली बनी रहे, जिससे वन्य जीवों को जीवनदायिनी जल मिलता रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट