ALWAR// कलेक्टर-एसपी के गैरहाजिर रहने पर विपक्ष ने किया बहिष्कार

नेताओं का आरोप: सरिस्का की जैव विविधता पर माफियाओं का हमला
अलवर ज़िला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज ज़िला प्रमुख बलवीर छिल्लर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, लेकिन कुछ ही समय में यह बैठक विवादों में घिर गई। सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटैट (CTH) परिवर्तन के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक ललित यादव, मांगीलाल सहित कई पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
बैठक में ज़िले के कलेक्टर और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने तीखा विरोध जताया। जिला पार्षद जगदीश जाटव ने कहा, “बैठक के लिए 53 अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन आधे से भी कम अधिकारी उपस्थित हुए। कलेक्टर और एसपी जैसे प्रमुख अधिकारी तक नहीं आए। अगर यही हाल रहा तो मैं अगली बैठक में इस्तीफा सौंप दूंगा।”

टीकाराम जूली ने तीखा तंज करते हुए कहा, “ऐसा लगता है मानो यह बैठक जयपुर में हो रही हो, क्योंकि अधिकारी वहीं होने का बहाना बना रहे हैं। जो आए भी हैं, वे सभी जूनियर स्तर के हैं। कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं है।”
बैठक के बाद ज़िला प्रमुख बलवीर छिल्लर और नेता प्रतिपक्ष जूली ने ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगीलाल सहित कुछ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे, लेकिन बहिष्कार के कारण बैठक का माहौल तनावपूर्ण रहा और कई एजेंडा अधूरे रह गए।
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BIKANER// सरकार की संवेदनशील पहल, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, दिव्यांगजनों को दे रही संबल
BIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारे
BIKANER// सौर ऊर्जा प्लेट लगाने के लिए खेजडियों पेड़ अवैध रूप से काटे गए
JAIPUR// जयपुर एसीबी की जयपुर में बड़ी कार्रवाई