ALWAR // सरिस्का में ऊंट चराने पर रोक के विरोध में दिल्ली पहुंचे रैबारी समाज

ALWAR – अलवर में सरिस्का क्षेत्र में राज्य पशु ऊंट को हरिपुरा–पृथ्वीपुरा के समीपवर्ती जंगलों में नहीं चराने देने को लेकर रैबारी समाज में रोष है। इसी मुद्दे पर आज रैबारी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली स्थित इंदिरा पर्यावरण भवन में मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय रैबारी राईका महासभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह रैबारी ने किया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण सचिव श्री रमेश पांडे भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने सरिस्का प्रशासन द्वारा पशुपालकों को जंगल में पशु चराने से रोके जाने पर आपत्ति जताई।मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सरिस्का के डीएफओ को दूरभाष पर निर्देशित किया कि पशुपालकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और पूर्व निर्धारित चारागाह क्षेत्रों में पशु चराई की लिखित अनुमति जारी की जाए।
साथ ही उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उन्हें सरिस्का बुलाकर व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:महेंद्र सिंह रैबारी, छोटेलाल रैबारी, गणेश रैबारी, गुरुदयाल रैबारी, शुक्कन रैबारी, विक्रम रैबारी, रतन रैबारी, देशराज रैबारी (माचड़ी धाम), जगदीश रैबारी एवं धर्मा रैबारी प्रतिनिधिमंडल कल प्रातः सरिस्का के डीएफओ श्री अभिमन्यु शारण से भेंट कर पशुपालकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएगा
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट