ALWAR // हल्दीना में अंत्योदय शिविर आयोजित

ALWAR

ALWAR // जिला कलेक्टर ने की जनसमस्याओं की सुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ALWAR
ALWAR

ALWAR – अलवर के मालाखेड़ा ग्राम पंचायत हल्दीना, लिली और सालपुर में सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने स्वयं पहुंचकर चक निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया गया।ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने और गांव के रास्तों में जलभराव की समस्याएं बताईं।

नालियों की नियमित सफाई नहीं होने को लेकर भी लोगों में भारी आक्रोश था। समस्याएं सुनते ही जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर आरतीका शुक्ला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया, जिन्होंने आमजन की समस्याओं के मौके पर समाधान हेतु अंत्योदय शिविरों की अभिनव पहल की।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी नवज्योति कांवरिया, तहसीलदार मेघा मीणा, विकास अधिकारी राजबाला मीणा, नायब तहसीलदार विपिन खोकड़, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट

BIKANER// विधायक व्यास ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *