Alwar// महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को बस सेवा प्रदान की गई, झंडी दिखाकर शुभारंभ भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को बस सेवा प्रदान की गई है। इस पहल के तहत, आज अलवर शहर से कुंभ मेले के लिए बस रवाना की गई, जिसका झंडी दिखाकर शुभारंभ भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने किया। यह बस 28 जनवरी से स्लीपर सेमी के रूप में चल रही है और यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।
इस बस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य प्रबंधक कुलदीप ने बताया कि यह बस अलवर से दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में यह बस बुधवार को शाम 7:15 बजे प्रयागराज से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे अलवर पहुंचेगी।
बस में सीट का किराया ₹960 और स्लीपर का ₹1010 है। यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी, जो आरएसआरटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस सेवा से श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की यात्रा में सहूलियत होगी।
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/