ALWAR // अलवर में सिलीसेढ़ झील तक पहुंचने वाला रास्ता PWD की तत्परता से हुआ दुरुस्त, पर्यटकों और स्थानीयों ने जताया आभार

अलवर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल सिलीसेढ़ झील तक पहुँचने वाला मार्ग अब पहले से कहीं बेहतर हो गया है। लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़े इस सड़क मार्ग की मरम्मत आज सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की कनिष्ठ अभियंता अक्षिता सैनी की मौजूदगी में करवाई गई। सड़क के साथ-साथ पुल की भी मरम्मत की गई, जिससे क्षेत्रवासियों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।

पर्यटकों का कहना है कि बारिश के चलते यह रास्ता बेहद खराब हो गया था, जिससे आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। लेकिन आज विभाग की सजगता और तत्परता से रास्ता पूरी तरह से सुगम बना दिया गया। इस मौके पर झील क्षेत्र में स्थित नीलकमल होटल के संचालक सहित कई स्थानीय जनों ने PWD के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।
स्थानीय लोगों और होटल संचालकों ने कहा कि अब सिलीसेढ़ झील में पर्यटकों की संख्या में ज़बरदस्त इज़ाफा होगा। विभाग के इस त्वरित कार्य को क्षेत्र की जनता ने सराहा और सभी ने मिलकर अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BIKANER // मेघवाल और गोदारा करेंगे लूणकरणसर में विकास कार्यों का लोकार्पण