ALWAR // अलवर के अकबरपुर सीएचसी पर लूपिन फाउंडेशन का सराहनीय कदम, गैर-संचारी रोगों के लिए मेडिकल कॉर्नर व मोबाइल वैन शुरू

अलवर के अकबरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को लूपिन फाउंडेशन द्वारा NCD (गैर-संचारी रोग) मेडिकल कॉर्नर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. योगेन्द्र शर्मा, लूपिन संस्था के हेड तुषार शंकर एवं अकबरपुर सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान NCD विशेष शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 70 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
गंभीर रोगियों को तुरंत उच्च स्तर के इलाज हेतु रेफर किया गया। लूपिन फाउंडेशन का यह प्रयास जिले के उमरैण, मालाखेड़ा एवं राजगढ़ ब्लॉकों में संचालित किया जा रहा है। संस्था का राजस्थान सरकार के साथ टाइअप है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ. योगेन्द्र शर्मा, लूपिन संस्था प्रमुख तुषार शंकर, महेश पटेल, वेद शर्मा, डॉक्टर अक्षय, कोऑर्डिनेटर तुषार, दीनबंधु सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट