ALWAR // लाठी-डंडों से हमला कर की गई थी हत्या, मालाखेड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

ALWAR – अलवर जिले के थाना मालाखेड़ा पुलिस ने गंभीर हत्या प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 30 मई 2025 को एक परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ आरोपियों ने परिवादी व उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान परिवादी के ताऊ की मृत्यु हो गई।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्रियंका के निर्देशन, आईपीएस शिवानी (वृताधिकारी ग्रामीण) के सुपरविजन व थानाधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
टीम ने अथक प्रयासों के बाद हत्या के इस प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपी पप्पूराम पुत्र मंगल्याराम उर्फ काल्या, महेश पुत्र मंगल्याराम उर्फ काल्या, ब्रजलाल पुत्र पप्पूराम को गिरफ्तार किया। कार्यवाही में थानाधिकारी हितेश शर्मा, कांस्टेबल सुरेश चंद, जनमोहन सिंह, मानसिंह, रिंकुराम का योगदान रहा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट