ALWAR // अंत्योदय पखवाड़ा शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं, अधिकारियों ने मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

माधोगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अंत्योदय पखवाड़ा शिविर आयोजित। खाद सुरक्षा योजना की समस्याएं रहीं प्रमुख मुद्दा, मालाखेड़ा पंचायत समिति की माधोगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़े के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया। शिविर में सबसे अधिक मामले खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित रहे, ग्रामीणों ने शिकायत की कि योजना का लाभ उन्हें पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच पदमचंद पटेल और समाजसेवी पैमाराम ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण अभी भी जागरूक नहीं हैं, विशेष रूप से सरिस्का क्षेत्र से जुड़े माधोगढ़ क्षेत्र के लोग जिस कारण उन्हें योजना का लाभ लेने में कठिनाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि कई ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर नाम जुड़वाने और दस्तावेज़ों को अद्यतन कराने का कार्य पूरा करवाया, शिविर में वरासत नामांतरण, खाद्य सुरक्षा कार्ड अपडेट, और अन्य राजस्व कार्यों के लिए भी अलग काउंटर लगाए गए थे। नायब तहसीलदार, मालाखेड़ा ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग, छह बच्चों का टीकाकरण, तथा बीपी और शुगर रोगियों की जांच की गई, उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से लिया गया है और उन्हें जल्द ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराया जाएगा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
