ALWAR // लंबे समय से फैली गंदगी पर चला एक्शन, श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ वातावरण

अलवर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भर्तृहरि मंदिर परिसर में लंबे समय से पड़ी गंदगी और कचरे के ढेरों को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद अब मेला कमेटी भरतरी धाम और ग्राम पंचायत माधोगढ़ ने सफाई अभियान की कमान संभाली है।
परिसर में फैली गंदगी को हटाने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से झाड़ू लगाकर नियमित सफाई का कार्य किया जा रहा है। मंदिर परिसर में कचरे के ढेरों का निस्तारण कर वहां साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
स्थानीय प्रशासन की यह पहल न सिर्फ स्वच्छता की दिशा में सराहनीय कदम है, बल्कि धार्मिक आस्था के इस केंद्र की गरिमा को भी बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रही है। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने भी इस मुहिम की सराहना की है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BIKANER // लूणकरणसर में हाईटेंशन तारों से युवक की मौत, 17 लाख मुआवजे पर बनी सहमति