Alwar// अलवर स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से दो घरों में चोरी नहीं हो पाई

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के कर्मचारी कॉलोनी बी 48 का है, जहां चोरों ने चोरी करने के लिए नया तरीका अपनाया। रात करीब 1:00 बजे, चोरों ने सीढ़ी लगाकर तीन घरों के स्टोर से चोरी करने की कोशिश की। हालांकि, दो घरों में उनका प्रयास असफल रहा, लेकिन एक घर में चोरी करने में वे सफल रहे।
मकान मालिक तरुण कुमार मुखेजा के अनुसार, उन्हें रात को छत से कुछ आवाजें आईं और जब उन्होंने शोर मचाया, तो चोर भाग गए। चोर उनके घर से स्क्रैप बैटरी और अल्युमिनियम के कुछ सामान चुरा कर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 4-5 हजार रुपये बताई जा रही है।
पीड़ित ने मामले की शिकायत शिवाजी पार्क थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356