ALWAR // ‘हबीबी’ कैफे में अशोभनीय गतिविधियों का भंडाफोड़, दर्जनभर युवक-युवतियां पकड़े गए

अलवर शहर के बीचों-बीच कैफे की चारदीवारी में चल रहे अनैतिक खेल का आखिरकार भंडाफोड़ हो ही गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मशहूर कैफे ‘हबीबी’ में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने वहां अचानक दबिश दी और अंदर का नज़ारा देख एएसआई मोरमुकुट भी चौंक गए।

सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से क्षेत्र के कई कैफे व होटलों में नाबालिग और बालिग छात्र-छात्राओं द्वारा अशोभनीय गतिविधियाँ किए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस की कार्रवाई में करीब दर्जनभर युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गईं, जिनमें कई नाबालिग भी शामिल हैं।

कार्रवाई के दौरान कैफे संचालक मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में अब पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए युवकों से थाने में कड़ी पूछताछ की जा रही है, जबकि लड़कियों और महिलाओं को समझाइश व परामर्श के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की यह दबिश ऐसे सभी ठिकानों को लेकर कड़ा संदेश मानी जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि सिर्फ एक दबिश तक यह कार्रवाई सीमित रहती है, या फिर ऐसे गोरखधंधों पर स्थायी लगाम लगाने के लिए ओर भी कदम उठाए जायेंगे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BHARATPUR // भरतपुर में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को कहा गया “काला अध्याय”