ALWAR // अतिक्रमण, गौ तस्करी और साइबर फ्रॉड पर चिंता, परिषद ने अलवर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर उठाई जनहित की मांगें

अलवर में बढ़ती जन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। परिषद के शहर मंत्री प्रेम गुप्ता ने बताया शहर में तेजी से बढ़ते अतिक्रमण ने आम नागरिकों और व्यापारियों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा समय-समय पर की जा रही कार्रवाईयों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है।

ज्ञापन में शहर में हो रही गौ तस्करी की घटनाओं को लेकर भी गहरी चिंता जताई गई। परिषद का कहना है कि तस्कर रात के समय सक्रिय होकर गौवंश की चोरी करते हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इस संबंध में पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।

इसके अलावा परिषद ने आगामी जगन्नाथ मेले में मुरमुरे के प्रसाद पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जिसे उन्होंने धार्मिक परंपरा के विरुद्ध बताया। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि शहर में साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। परिषद ने इन मामलों में ठोस और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
ALWAR // ठेका सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन
CHITTORGARH // डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि