Alwar// “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत “राजस्थान मरू उड़ान” के अंतर्गत साइबर अपराधों से बचाव सेमिनार का हुआ आयोजन

अलवर मे “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत “राजस्थान मरू उड़ान” के अंतर्गत साइबर अपराधों से बचाव एवं डिजिटल साक्षरता पर एक सेमिनार का आयोजन खुदनपुरी भीम नगर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र और एन.ई.बी थाना स्पैक्ट्रा संस्था द्वारा किया गया। इस सेमिनार में संजय वशिष्ठ, वित्तीय सलाहकार, पंजाब नेशनल बैंक ने महिलाओं को साइबर अपराध के नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है और बढ़ती कनेक्टिविटी के कारण इन अपराधों का खतरा भी बढ़ रहा है।
वशिष्ठ ने महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने मोबाइल का EMI कोड सुरक्षित रखें, मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और घर में बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि अज्ञात स्रोतों से मिलने वाली ईमेल और लिंक को खोलने से बचें। डिजिटल साक्षरता के बारे में भी बताया कि इसके माध्यम से महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकती हैं और डिजिटल भुगतान में भी दक्ष हो सकती हैं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में वर्षा, रीना, पिंकी, सुमन, कमला, आशा, प्रियंका, करिश्मा, मनीषा, निधि, प्रिया, पूनम, राखी, कोमल, निशा आदि के अलावा कानूनी सलाहकार साक्षी और सामाजिक सलाहकार रजनी भी मौजूद रही।
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/