ALWAR //तेज गर्मी में धरना स्थल पर बिगड़ी किसानों की तबीयत डॉक्टरों की टीम ने किया उपचार

अलवर के सिलीसेढ़ तिराहा में झील बचाओ किसान बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में बोरिंग खुदाई के विरोध में जारी धरना। शनिवार को 17वें दिन भी सिलीसेढ़ तिराहे पर जारी रहा। भीषण गर्मी के बीच आंदोलनकारियों की सहनशक्ति जवाब देने लगी । शनिवार को धरना स्थल पर तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते तीन किसानों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

सूचना मिलते ही उमरैण और अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टरों की टीमें मौके पर पहुंचीं। आंदोलनकारियों में रामजीलाल उर्फ लंबू बैसला, उप प्रधान महेश सैनी, भवेंद्र पटेल एवं सुरेश गुर्जर को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। ड्रिप चढ़ाई गई। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उमरैण CHC के डॉक्टर जितेंद्र शेखर ने बताया।
हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली कि धरना स्थल पर कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई है। धरना स्थल पर मौजूद ओमप्रकाश गोलियां ने तीखे शब्दों में सरकार पर निशाना साधा। कहा, “पहले किसानों को राजाओं ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने और अब खुद किसानों की बनाई सरकार उनका शोषण कर रही है। हम अनाज, सब्जी, दूध सब कुछ पैदा करते हैं। लेकिन फिर भी किसान ही सबसे अधिक पीड़ित है। अब हम सरकार को जगा के रहेंगे।” धरना स्थल पर लगातार बढ़ती गर्मी और किसानों की बिगड़ती हालत को देखते हुए समिति ने शासन-प्रशासन से बोरिंग योजना पर पुनर्विचार की मांग की है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
ALWAR // गरबा जी में चला स्वच्छता का संकल्प
BANSWARA // वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान के तहत जिले के प्रभारी मंत्री ने बांसवाड़ा में ली समीक्षा बैठकBANSWARA // जिले के अरथूना व आनंदपुरी पुलिस ने की बड़ी कारवाही
BANSWARA // जिले के अरथूना व आनंदपुरी पुलिस ने की बड़ी कारवाही