Alwar// फ़ौज हवलदार के घर हुई करीब 9 लाख की चोरी

alwar

Alwar// फ़ौज हवलदार के घर हुई करीब 9 लाख की चोरी

alwar
alwar

अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाकरी मुल्तान नगर में बीती रात को फ़ौज में हवलदार के घर मे करीब 9 लाख की चोरी का मामला सामने आया है । पेचकस भी छोड़ गया चोर घटना के बाद पीड़िता सदमे में चली गयी पीड़ित कालू गुर्जर ने बताया कि उनके जिया जी के मकान में 25 तारीख की रात को 85000 नगदी सहित लाखो रुपयों के आभूषण कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया बताया कि उनकी बहन हरिता पत्नी देवीराम गुजर व भांजा इस मकान में अकेले रहते है जिया जी ड्यूटी पर गये हुए है 25 तारीख को बहन ओर भांजे को लेके में अपने साथ अपने गांव सहारूपूरा मालाखेड़ा ले गया था जिसके बाद 26 तारीख को जब शाम को बहन वापिस अपने घर दिवाक़री आयी तो उन्होंने मेन गेट के अंदर मकान में प्रवेश करने वाले गेट के लॉक को टूटा हुआ दिखाई दिया जिसके बाद बहन चकाचौंध रहा गयी

जब उसने अपने बेटे के साथ अंदर मकान में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गये क्योकि दोनों कमरों में बेड, सन्दूख, ओर अटैची के ताले टूटे हुए थे और पूरे कमरे में समान भिखरा हुआ मिला जब उसने अपने रखे जेवरात व रुपयों को संभाला तो कुछ नही मिला जिसने रोते हुए मेरे पास फोन किया । जिसकी सूचना के बाद में मोके पर पहुँचा ओर देखा तो पूरे घर मे समान बिखरा हुआ पड़ा था वही देखा कि जो अज्ञात चोर चोरी करने आया था उसने अपने साथ लाये पेचकस को वही छोड़ गया । कालू राम ने बताया कि चोरी की घटना के बाद बहन हरिता देवी सदमे में आगयी जो बीती रात की घटना को सोच सोचकर रो रही है ।

हालांकि हमने मौके पर वैशाली नगर थाना को सूचना दी जिसकी सूचना के बाद थाने से पुलिसकर्मी आये और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया व आस पास पूछताछ की वही जब पूछा कि क्या क्या चोरी हुआ है तो हमारे दुवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है । बता दे 6 तोला सोने का मंगलसूत्र, 2 तोला कानो की झुमकी,ढाई तोले की चेन, ढाई तोले का हार, 4 -4 ग्राम सोने की 2 अंगूठी , 2 तोले का टिक्का,250 ग्राम चांदी की पाजेब, 500 ग्राम चांदी की कनकती सहित लाखो रुपये की चोरी कोई अज्ञात चोर के ले गया जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *