ALWAR // अलवर में तापमान 41 डिग्री के पार, अस्पतालों में लू और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ी

अलवर जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे आमजन को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गर्मी का सीधा असर जिला अस्पताल की ओपीडी पर भी देखने को मिल रहा है, जहां मरीजों की संख्या लगभग 800 से 1000 तक पहुंच गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ओपीडी डॉक्टर डॉ. भवानी शंकर ने बताया कि लू, हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय सिर को टोपी या कपड़े से ढकें, हल्के और सूती वस्त्र पहनें और भरपूर मात्रा में पानी व तरल पदार्थों का सेवन करें। डॉ. शंकर ने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने की सलाह दी है, क्योंकि वे तेजी से गर्मी की चपेट में आ सकते हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट