ALWAR // ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 150 करोड़ का लेनदेन उजागर

ALWAR

ALWAR // अलवर में सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 150 करोड़ का ट्रांजेक्शन ट्रेस

ALWAR
ALWAR

अलवर पुलिस ने क्रिकेट और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत तीन युवकों को किया गिरफ्तार। इस गिरोह द्वारा करीब 150 करोड़ रुपये का लेनदेन किए जाने का खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक हार्ड ड्राइव, 15 एटीएम कार्ड और एक एसयूवी कार भी जब्त किये। गिरोह का नेटवर्क राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित देश-विदेश में फैला हुआ था।

ALWAR
ALWAR

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि साइबर सेल को मिली गोपनीय सूचना के बाद एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उद्योग नगर थानाधिकारी और साइबर सेल की संयुक्त भूमिका रही। टीम ने तकनीकी निगरानी और सटीक कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी नितिन पालीवाल पुत्र ओमप्रकाश पालीवाल, महेश शर्मा पुत्र राम नगीना शर्मा और पीयूष शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया।

फिलहाल आरोपियों को 6 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और इनकम टैक्स सहित अन्य एजेंसियों को सूचना देकर आगे की जांच शुरू की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह और भी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी परतें आने वाले दिनों में खुल सकती हैं।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट

JODHPUR // जोधपुर में ‘सेल्फी फॉर एनवायरनमेंट’ से गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *