ALWAR // प्रोजेक्ट “पहचान अलवर की पहचान” के तहत दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर, योजनाओं का किया गया त्वरित लाभ वितरण

अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला के निर्देशन में चल रहे “प्रोजेक्ट पहचान अलवर की पहचान, आत्मनिर्भर दिव्यांग” अभियान के अंतर्गत सोमवार को उमरैण पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए। जिनका पंजीकरण, चिकित्सा परीक्षण, तथा UDID कार्ड एवं डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए गए। मौके पर उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए।समाज कल्याण विभाग के अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि शिविर में यूडीआईडी कार्ड जारी करना, रोडवेज पास सुविधा, दिव्यांग छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, दिव्यांग सुखद दांपत्य योजना, कृत्रिम अंग एवं उपकरण सहायता योजना के तहत दिव्यांगजनों के आवेदन भरवाए गए।
बैटरी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना 80% या अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों हेतु। मीणा ने बताया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का तीन दिवस के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर ही दिव्यांगजनों को योजनाओं की जानकारी व सहायता प्रदान की गई। यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
BADI // बाड़ी में पाइपलाइन के लिए खुदी सड़क 20 दिन बाद भी नहीं हुई मरम्मत