Alwar// शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ई-विद्या प्रोजेक्ट की शुरुआत

अलवर जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की पहल पर ई-विद्या प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 291 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से 173 में पहले ही डिजिटल लाइब्रेरी काम कर रही है, जबकि शेष 118 विद्यालयों में नई लाइब्रेरी बनाने का कार्य जारी है। इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 10 लाख रुपये का खर्चा होगा, जो पीएम जन विकास कार्यक्रम, मेवात की योजना, एमपी, एमएलए फंड, सीएसआर और भामाशाह जैसे विभिन्न स्रोतों से प्राप्त किया जाएगा। यह कार्य 25 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/