ALWAR // अलवर: फूड विभाग का फल-सब्जियों पर सैंपलिंग अभियान शुरू, खुले तरबूजों पर मक्खियों से बढ़ी स्वास्थ्य चिंता

अलवर राज्य सरकार द्वारा पहली बार फल और सब्जियों को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान।

अलवर फूड विभाग की टीम ने सब्जी मंडी में कार्रवाई की। फूड इंस्पेक्टर केशव गोयल के नेतृत्व में टीम ने तरबूज, खरबूजा और मौसमी के सैंपल लिए।

निरीक्षण के दौरान खुले में रखे तरबूजों पर मक्खियों का अंबार पाया गया। जिससे स्वास्थ्य संबंधित चिंताएं सामने आईं। मौके पर तरबूज बेचने वाले दुकानदार को हिदायत दी गई।
फल खुले में न रखें और तरबूज काटकर प्रदर्शित करने से बचें। न्यू सब्जी मंडी स्थित श्री गणेश फ्रूट कंपनी से मौसमी का सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। विभाग ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में खेत से जुआ खेलते पांच गिरफ्तार