Alwar// सोनपुर मीडिल स्कूल में रातो रात कब्रिस्तान बनाया, ग्रामीणों में रोष

अलवर में मालाखेडा उपखंड के सोनपुर ग्राम के मिडिल स्कूल के प्रांगण में रातो रात गांव के ही एक युवक ने मजार बना कर उसे कब्रस्तिान बना दिया जिसका ग्रामीणों ने भारी विरोध किया है उनका आरोप है कि कुछ लोग शिक्षा के मंदिर को भी नही छोड रहे है विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने मालाखेड़ा थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया।
क्या है मामला
ग्रामीण जनक सिंह ने अपने बयान में बताया कि सोनपुर निवासी दीन मोहम्मद ने 17 से 19 जनवरी तक के स्कूली अवकाश में स्कूल की सफाई करने के बहाने प्रधानाध्यापक से स्कूल गेट की चाबी ले ली और इसी दौरान उसने यहां कब्र स्थापित कर दी। जो विवाद का विषय है कुछ लोग शिक्षा के मंदिर को भी विवादों में लाने की चेष्टा कर रहे है इसका हम सब ग्रामीण विरोध करते है यहां स्थापित कब्रों को तुरंत प्रभाव से हटा कर सफाई करवाई जाएं।
मामला बिगडते देख स्कूल प्रधानाअध्याक कविता मीणा ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और मालाखेड़ा थाना पुलिस को मौके पर बुलाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना है स्कूल में 17 से 19 तक तीन दिन का अवकाश था आज स्कूल खुली तो मैंने आकर देखा स्कूल प्रांगण में दीवार बनी हुई है और वहां मजार बनी हुई है जो गैर कानूनी है मैने शक के आधार पर दीन मोहम्मद को बुलाया लेकिन वह नही आया उसने कहा कि मुझे जो करना था कर दिया अब आपको जो करना है कर लो। मैने इसकी सूचना तुरन्त उच्च अधिकारियों सहित पटवारी,पुलिस थाना और ग्राम सरपंच को देकर एसएमबी की बैठक बुला कर मामले को उन्हें बताया। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है एवं जांच कर रही है
उदाराम सरपंच बन्दीपुरा ने कहा- मुझे मामले की जानकारी मिलते ही मैं मोके पर पहुंचा शिक्षा के मंदिर में जो हुआ वह नही होना चाहिए प्रशासन को चाहिए इस पर कार्यवाही करते हुए इसे सुधारा जाए
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/