ALWAR // ग्राम पंचायत दादर में रात्रि चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निपटारा

अलवर जिले की मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दादर में कल रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) नवज्योति कांवरिया द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न परियोजनाओं और समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की पहल की गई।
रात्रि चौपाल में कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी ने जानकारी दी कि चौपाल के दौरान कुल 10 परियोजनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें बिजली, पानी, सड़क, और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं की शीघ्र जांच करवाई जाएगी और संबंधित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
आयोजित चौपाल में विभागीय अधिकारी मालाखेड़ा, तहसीलदार मेघा मीणा
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी मीनू त्रिपाठी, ब्लॉक सीएमएचओ लोकेश मीणा, बिजली विभाग पूर्ण जांगिड, शिक्षा विभाग डॉ भगवान सहाय शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मनीष मीणा, भारती शर्मा, सहायक विकास अधिकारी गफ्फार खान, पटवारी संतोष गुर्जर, ग्राम पंचायत सरपंच सुमन बने सिंह गुर्जर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
TONK // सिन्दूर उजाड़ने वालो को सिखाया सबक – केबिनेट मंत्री