Alwar// पिता की मौत का इंसाफ मांग रहे दो मासूम, मां हुई प्रेमियों के साथ फरार

पिता की मौत का इंसाफ मांग रहे दो मासूम, मां हुई प्रेमियों के साथ फरार, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर कोर्ट में किया पेश बाकी आरोपियों महिला सहित पुलिस की तलाश जारी
बता दे की मामला अलवर/राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्थित तालाब गांव का देवेंद्र उर्फ रामावतार प्रजापत जयपुर में अपनी पत्नी के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन ज्ञापन कर रहा था। देवेंद्र उर्फ रामावतार प्रजापत की पत्नी नीतू प्रजापत के अवैध संबंध किसी और व्यक्ति से थे। पत्नी और उसके दो प्रेमियों ने उसके पति को 30 दिसंबर को मारपीट कर आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया। पति ने आत्महत्या कर ली और उसकी पत्नी 30 दिसंबर को दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर तालाब गांव से उसका पिता बहन परिवार वाले पहुंचे और खो नागौरिया पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर उसे जेसी भेज दिया गया। शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। महिला भी 30 दिसंबर से फरार बताई जा रही है। इस घटना के बाद से ही दोनों मासूम अपने मां के आने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों में को सजा की मांग पुलिस से कर रहे हैं।
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/