Alwar//रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मालपुर और ललावंडी में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सांसद जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की।

Alwar//कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
Alwar//जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए और कहा कि सभी परिवादों पर शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।भूपेंद्र यादव ने पहलगाम की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और निर्दोष भारतीयों की हत्या भारत की आत्मा पर हमला है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही सजा मिलेगी।मंत्री ने जातिगत जनगणना को देश के सामाजिक ताने-बाने को समझने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह कार्य केवल मोदी सरकार के ही बस की बात थी। उन्होंने वक्फ बोर्ड में संशोधन को भी आवश्यक बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।कार्यक्रम में भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे पीएम सूर्य योजना, टीबी मुक्त भारत, गोकुल मिशन, लखपति दीदी योजना, ई-लाइब्रेरी आदि की जानकारी दी और आमजन से इनका लाभ उठाने की अपील की।अंत में विधायक सुखवंत सिंह ने मंत्री का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को जनसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Bikaner//बीकानेर करंट ने ले ली 15 साल के बच्चे की जान