Alwar//रोज पानी के लिए दौड़ना पड़ता है।

Alwar

Alwar//अलवर शहर में भीषण जल संकट के चलते वार्ड नंबर 59 के दर्जनों निवासी मिनी सचिवालय पहुंचे और पीएचईडी विभाग के मंत्री कन्हैयालाल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

 

Alwar
Alwar

Alwar//स्थानीय निवासी राकेश मीणा ने बताया कि पिछले 8 से 10 वर्षों से वे टैंकरों के सहारे अपनी जल आवश्यकताएं पूरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंबेडकर चौराहे पर एक नई पाइपलाइन बिछाई गई है, और क्षेत्रवासियों की मांग है कि उसी पाइपलाइन से उनके वार्ड को भी जोड़ा जाए। लेकिन विभागीय अड़चनों के चलते अब तक कनेक्शन नहीं हो पाया है।

Alwar//”हम लोग पिछले कई सालों से सिर्फ टैंकरों पर निर्भर हैं। अब जब नई लाइन बिछी है तो हम चाहते हैं कि हमारा पानी वहीं से मिले, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा। इसलिए हम आज यहां पहुंचे हैं।”जानकारी मिलने पर कि पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, स्थानीय नागरिकों ने उनसे मिलने का निर्णय लिया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि अलवर में पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर जल्द सुलझाया जाएगा।”हम महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है। रोज पानी के लिए दौड़ना पड़ता है। अब तो उम्मीद है कि कुछ हल निकलेगा।”

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Bikaner//बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई फ्लाइट शुरू करने के किए जा रहे हैं भरसक प्रयास

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *