Ajmer// अजमेर पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, गहलोत पर बोले जिस प्रकार जिले बनाए गए ना तो बाउंड्री, न ही वित्त संसाधन देखे गए

राजपूत समाज के गुरु भगवान सिंह की स्मृति में शुक्रवार को अजमेर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पहुंचे। इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि कुछ दिन पहले उपचुनाव हुए थे, उसमें कांग्रेस की औकात जिसकी भागदौड़ डोटासरा के पास थी वह स्वत सामने आ गई थी डोटासरा खुद के गिरेबान में झांक ले तो ज्यादा अच्छा होगा।
राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सवाल पर कहा कि गहलोत शायद भूल गए होंगे। यह विधानसभा के अंतिम सत्र के अंतिम बैठक थी। प्रतिपक्ष नेता के रूप में बैठक में मैं भी मौजूद था।
मैंने भी देखा है कि एक के बाद एक जिले घोषित करते जा रहे थे। किसी ने पर्ची भेजी और वह जिला बन गया। जिस प्रकार जिले बनाए गए ना तो बाउंड्री देखी गई न वित्त संसाधन देखे गए और ना ही जनसंख्या का मापदंड देखा गया। ना ही राम लुगाया कि कमेटी ने जिन 7 जिलों की प्रशंसा की थी उस यथायथ बड़के के 10 जिले बन जाए और तीन संभाग बन जाए। एक जिला बनाने के लिए 3000 करोड़ की आवश्यकता है। मानव संसाधन की आवश्यकता है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/