AGRA । प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आगरा जनपद में स्पेशल खिलाड़ियों हेतु राज्य स्तरीय हैंडबॉल एवं रोलर स्केटिंग खेलकूद प्रतियोगिता चयन शिविर का आयोजन यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल कैंपस खंदारी में किया गया। स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के स्पेशल ट्रेनर अरुण कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें *स्नेह स्पेशल स्कूल आगरा* के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
दीपक, सोनू ने रोलर स्केटिंग में और सपना एवं अनुज ने हैंडबॉल में अपनी प्रतिभा को उजागर किया । स्टाफ में सुगंध अग्रवाल, नीरू अरोड़ा एवं पूनम वर्मा उपस्थित थी ।
स्नेह स्पेशल स्कूल के छात्र दीपक ने रोलर स्केटिंग में स्वर्ण पदक एवं रजत पदक प्राप्त किया। सोनू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। हैंडबॉल में अनुज ने रजत पदक व सपना ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
agra खेलकूद से सर्वांगीण से ही विकास संभव: प्रो. अनुपम शैरी