agra । श्री एम एम शेरी हायर सेकेंडरी स्कूल कमला नगर में स्कूल संस्थापक स्व. राजेन्द्र मोहन शैरी के जन्म दिन पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य संस्थापक के जन्मदिवस को यादगार बनाने एवं छात्र- छात्राओं को खेलकूद में उत्कृष्टता हेतु प्रोत्साहित करता था। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं टीमों ने अपने कौशल एवं जोश का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. अनुपम शैरी ने कहा कि विद्यालय के संस्थापक स्व. राजेन्द्र मोहन शैरी का रुझान खेलकूद की तरफ शुरू से रहा। आगरा मण्डल में उन्होंने उ प्र की अनेक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित कराई। खेलकूद के द्वारा ही व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सम्भव है। प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को खेलकूद हेतु प्रोत्साहित करते हुये विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेखा रानी, कबी गोयल, पूनम जैन, कविता जैन, अमित टंडन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमी गोयल ने किया।
agra खेलकूद से सर्वांगीण से ही विकास संभव: प्रो. अनुपम शैरी
