Rajasthan// पायलट भड़के प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करने पर , बोले-बीजेपी नेताओं की सोच निम्न स्तर पर पहुंच गई

दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नाराजगी जताई.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान निंदा की. उन्होंने बीजेपी को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया ‘ पर लिखा, “भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं.
कांग्रेस सांसद और महासचिव जी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए.”
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/