Rajasthan// डोटासरा पर पलटवार किया राठौड़ ने , बोले – कांग्रेस ने शिक्षा क्षेत्र में अबच्चों के जीवन को बर्बाद करने का षडयंत्र रचा था

राठौड़ ने कहा, “दूर-दराज के गांवों में चल रही हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद कर अंग्रेजी में कर दिया गया था, जो कांग्रेस का अव्यवहारिक फैसला था. कांग्रेस ने हिंदी माध्यम के बच्चों तक के भविष्य की चिंता नहीं की. कांग्रेस को हमारे बच्चों की चिंता होती तो स्कूलों में बच्चों का आधार मजबूत करने का काम करती और पहली कक्षा से अंग्रेजी का आधार मजबूत करती. अंग्रेजी अध्ययन के लिए व्याकरण और शब्दावली की आवश्यकता होती है, लेकिन कांग्रेस ने बच्चों का ग्राउंड तैयार नहीं किया.”
आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऐसे परिस्थिति को देखते हुए समीक्षा कमेटी का गठन किया है. कमेटी में यह तय किया जाएगा कि बच्चों का ग्राउंड कैसे मजबूत किया जाए र इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य व्यवस्थाएं कैसे मजबूत की जाए. बीजेपी सरकार ने महज एक साल में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले किए है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/