Bikaner// बीकानेर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी , बीकानेर से इंडिगो एयरलाइन शुरू करेगा फ्लाइट

आप बीकानेर या आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खुशखबरी है. बीकानेर से शुरू होने वाली नई डायरेक्ट फ्लाइटस. इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही बीकानेर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. इंडिगो इस फ्लाइट का ऑपरेशन आठ फरवरी से शुरू करने की तैयारी में है.
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, दिल्ली से बीकानेर जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-7442 होगा. यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह करीब 8:25 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वहीं, बीकानेर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट 6E-7443 बीकानेर से सुबह 10:05 बजे टेकऑफ होगी और सुबहर 11:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.
7 फरवरी को इस फ्लाइट का ऑपेशन शुरू होने के बाद बीकानेर इंडिगो एयरलाइंस का 90वां डेस्टिनेशन बन जाएगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद बीकानेरवाले महज 1 घंटा 20 मिनट में आप दिल्ली पहुंच जाएंगे और फिर आप दिल्ली से देश-विदेश के किसी भी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. फिलहाल बीकानेर एयरपोर्ट से सिर्फ एलाइंस एयर की फ्लाइट ऑपरेट हो रही है. एलाइंस एयर की यह फ्लाइट दिल्ली से बीकानेर आने वाली इस फ्लाइट का ऑपरेशन वाया जयपुर होता है.
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/