Banswara// बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र मे नहर मे तेरता मिला युवक का शव
गढ़ी थाना के कोहला गांव के पास नहर मे मिला शव ग्रामीणों की सुचना पर मोके पर गई पुलिस ने शव को लाया chc परतापुर शव की पहचान सागडोत थाना सदर निवासी विठला जोगी के रूप मे हुई
परिजनों ने बताया की विठला कल शाम को घर से खेतो मे पानी पिलाने गया थाउसके बाद से ही विठला घर नहीं लौटा
थाना इंचार्ज रोहित कुमार ने बताया बीते दिनों शाम के वक्त विठला अपने खेतो पर पानी पटाने गया हुआ था खेत नहर के करीब था पानी पटाने के दौरान विठला का पेर फिसल गया और वो नहर में जा गिरा नहर में पानी का लेवल भी बहोत ज्यादा था जिस कारन विठला खुद को सम्हाल नहीं सका और विठला की डूब कर मौत हो गयी फ़िलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/