Rajasthan//गुंजल बोले- राजधानी में ईंट से ईंट बजा देंगे।SDM थप्पड़कांड के आरोपी नरेश की रिहाई के लिए महापंचायतम सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम;

जेल में बंद नरेश मीणाSDM थप्पड़ कांड मामले में , समेत 59 आरोपियों की रिहाई और अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगरफोर्ट में महापंचायत हुई। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
गुंजल ने कहा- अगर 10 दिन में नरेश मीणा समेत जेल में बंद अन्य लोगों को रिहा नहीं किया गया तो राजधानी में ईंट से ईंट बजा देंगे। गुंजल ने सरकार को चेताया कि समरावता प्रकरण की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने, मामले में जेल में बंद सभी लोगों को छोड़ने समेत अन्य मांगे 10 दिन में नहीं मानी तो अब राजधानी जयपुर में बड़ा आंदोलन होगा। प्रहलाद गुंजल ने कहा- जिस SDM ने आचार संहिता का उल्लंघन कर वोट डलवाए, जिन पुलिसकर्मियों ने घरों में घुसकर लोगों को मारा, आग लगाई उनके खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा- जयपुर में होने वाला आंदोलन इतिहास बनेगा। ईंट से ईंट बजा देंगे। सरकार यह गलतफहमी निकाल दे कि आंदोलन को कुचल देंगे। जब तक जान है तब तक इस अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356