Punjab//पंजाब बंद किसान आंदोलन के समर्थन में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम, बाजार-पेट्रोल पंप बंद; बसें नहीं चल रही, हरियाणा में रूट डायवर्ट

फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए।
अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं। वहीं मार्केट के साथ पेट्रोल पंप बंद हैं। बसें भी नहीं चल रही हैं। पंजाब बंद को धार्मिक, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों समेत अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है। राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं।
किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा।
उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए। सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/