Jalore// भाजपा सांसद बोले-प्रधानमंत्री का कॉल आए तो भी मत सुनना अफसरों को फटकार लगाकर कहा-चाहे लाट साहब का बच्चा हो, ठेकेदारों को हटाओ

जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों से कहा- चाहे कितने बड़े से बड़े प्रधानमंत्री का फोन आ जाए, आपको नहीं सुनना है।
सांसद ने जलदाय विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) रमेशचंद मीणा से पानी की सप्लाई के बारे में चर्चा की। हर घर नल योजना और नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी। कई योजना के नाम पर सिर्फ पत्थर पड़े हैं। सरकारी योजना की क्या हालत हो गई है। मेहरबानी करके आपको बोल रहा हूं कि कोई भी, कितना भी बड़े से बड़े ठेकेदार क्यों न हो, कार्रवाई करो। सिफारिश आए तो हमारा नाम आगे दो। उनकी जिम्मेदारी मैं लूंगा। लेकिन, आपको कार्रवाई करनी पड़ेगी। तब जाकर सरकारी योजना आगे बढ़ेगी। नहीं तो 2025 तक क्या, 2026 तक भी योजना पूरी नहीं होगी। अगर 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं कि तो मैं मानूंगा कि अधिकारी और ठेकेदार मिले हुए हैं। मॉनिटरिंग से कुछ नहीं होगा। कार्रवाई करिए।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/