Jaipur// जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस की कार्रवाई दिन के समय मकान में चोरी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस की कार्रवाई,दिन के समय मकान में चोरी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, बदमाश दीपक राय है पुलिस थाना सोडाला का हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व माल बरामद किया,
बदमाश दीपक राय के खिलाफ 16 प्रकरण है दर्ज, जयपुर शहर में हो रही लूट डकैती एवं चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु श्याम नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया गया, टीम द्वारा तकनीकी सहायता से बदमाश दीपक राय उर्फ दीपक बिहारी व रोहन धानका को किया गया गिरफ्तार, बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त वाहन स्कूटी व चोरी की गई रकम बरामद की गई, दोनों बदमाश स्मैक का नशा करने के आदी हैं जो नशे की पूर्ती करने के लिए मकानों में चोरी करते हैं बदमाशों से पुछताछ जारी है, बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका कांस्टेबल अजयपाल व कांस्टेबल पवन कुमार की रहीं,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/