Rajasthan// चेतना अटकी हुई है 23 घंटे से बोरवेल में 44 घंटे से भूखी-प्यासी मासूम, शरीर में मूवमेंट नहीं; अब नया प्लान, सुरंग खोदेंगे

कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना का रेस्क्यू तीसरे दिन भी नहीं हो सका है। प्रशासन की फेल प्लानिंग के चलते मासूम 44 घंटे से बोरवेल में फंसी है।
मंगलवार रात करीब 12 बजे कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने मीडिया को बताया- बच्ची को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।अब एनडीआरएफ नए प्लान के अनुसार 150 का समानांतर गड्ढा खोदगी। हमारा पहले प्लान A था कि बच्ची को अलग-अलग उपकरणों की मदद से बोरवेल से बाहर निकाल लें। उसमें सफलता नहीं मिली तो हम प्लान B पर आए हैं।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/