Rajasthan// नागौर में SBI बैंक में 5 लाख रुपये की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोरों

नागौर के गांधी चौक स्थित SBI बैंक से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बैंक से 6 लाख रुपये निकाले थे,पीड़ित व्यक्ति कैस काउंटर से रुपये निकालकर अपनी पासबुक एंट्री मशीन पर कर रहा था. उसी समय अचानक 2 युवक और एक औरत उसके पास आएं और 5 लाख का एक बंडल निकालकर फरार हो गया.
दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. रूपए पार करने के बाद दोनों युवक एक टैंपो में बैठकर रवाना हो गए. पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है.
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध नजर आए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी सभी पुलिस थानों में भिजवाई है.
बता दे पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर ली है. बैंक से निकलकर ये युवक रेलवे स्टेशन की तरफ टैंपो में बैठकर रवाना हो गए. रेलवे स्टेशन पर इनके एक अन्य साथी भी मौजूद होने के सुराग मिले हैं. फिलहाल इन चोरों का कोई गैंग होने का अनुमान है, जो बैंक और बसों में चोरी करते हैं. इनके फोटो को सभी थानों में भिजवाया गया है. GRP और RPF को भी इनपुट दिया गया है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/