Rajasthan// चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा – हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

राजस्थान के हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज , चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहा- भजनलाल सरकार मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में काम कर रही है.
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बुधवार शाम स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए इस बात दोहराई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन प्रदेश की दूसरी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सक शिक्षकों के खाली पडे पदों की जानकारी लेते हुए उन्हें तुरंत भरने के आदेश दिए. मंत्री ने कहा कि भर्तियों को समयबद्ध रूप से पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
राजस्थान में कुल 30 मेडिकल कॉलेज हैं. ये कॉलेज प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए MBBS कोर्स कराते हैं. इनमें से 20 राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज हैं. 9 निजी मेडिकल कॉलेज और 1 एम्स जोधपुर है.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि SMS अस्पताल में निर्माणाधीन कार्डियक टॉवर का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है. यह काम पूरा होते ही मरीज भार कम हो जाएगा. हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने से सभी बड़े अस्पतालों में मरीजों की कतारें खत्म हो जाएंगी. इसके लिए नई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को अच्छा खाना और साफ पानी मिल सके, इसके लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/