Jaipur// कैबिनेट मंत्रि प्रातपसिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर कसा तंज

राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्रि प्रातपसिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा – ये देश उद्योगपतियों ने नहीं बनाया है जनता ने बनाया है राजस्थान में राइजिंग होता है राइजिंग में आए उद्योगपतियों को रामबाग होटल में ठहराया जाता है
उन पर होटल का खर्चा राजस्थान सरकार उठाई , क्या वो पैसे देने के सक्षम नहीं थे जो 1 लाख करोड़ की कम्पनियों वाले उद्योपतियों पर आमजन द्वारा दिये जाने वाले टैक्स को खर्च कर रहे हो
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/