Rajasthan// 5 साल बाद पकड़ाया 25 हजार का इनामी बदमाश भीमदान
शनिवार को जोधपुर पुलिस रेंज की स्पेशल टीम ने 5 साल से वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी भीमदान बीकानेर जिले के देशनोक क्षेत्र का रहने वाला है. 5 वर्ष पूर्व जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में हथियारों की नोक पर लूट के मामले में ₹25000 का इनामी आरोपी है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. आरोपी हथियार बनाने से लेकर सप्लाई करने की गिरोह का सरगना रह चुका है.
हथियार बनाने के साथ-साथ हथियारों की तस्करी और सप्लाई का धंधा कई सालों तक करने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने तंत्र विद्या सीख तांत्रिक बन गया था. हालांकि उसका यह फरेब ज्यादा दिनों तक पुलिस से उसे नहीं बचा सका. शनिवार को आखिरकार जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोन टीम ने तांत्रिक बने कुख्यात अपराधी भीमदान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में भीमदान ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
5 साल पूर्व पुलिस से बचने के लिए नासिक के पहाड़ों से तंत्र विद्या सीख कर नाम परिवर्तन कर भैरवनाथ बाबा बन गया. जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में लोगों की समस्याएं हल करने का झांसा देकर पुलिस से बचने के विभिन्न जगहों पर रह रहा था जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया चेंज कर दिया.
लेकिन जब पुलिस को मजबूत इनपुट मिली . इसीके बाद पिछले कई दिनों से पुलिस के जवान अपनी पहचान बदलकर आरोपी के पीछे लगी थी. पुलिस आरोपी बाबा से उसके अनुयायी के जरिए मिली. जब पुलिस को विश्वास हो गया कि आरोपी बाबा भीमदान ही है तब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म की कहानी पुलिस के सामने रखी.
भैरवनाथ बीकानेर के देशनोक इलाके का रहने वाला है आरोपी
नासिक में जाकर तंत्र विद्या सीख भीमदान बन गया भैरवनाथ
इनपुट मिलने पर बाबा के पीछे पड़ी थी पुलिस
बीकानेर से – शिव प्रशाद तावनिया की रिपोर्ट
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// धनखड़ और खरगे के बीच तीखी नोंकझोंक, PCC चीफ डोटासरा ने दिया बयान
Rajasthan// सीकर हादसे में शिक्षिका की मृत्यु पर परिवार को 1.26 करोड़ मुआवजा
Rajasthan// कृषि क्षेत्र में 58000 करोड़ MoU किसान सम्मेलन को किया संबोधित करते हुए बोले CM
Rajasthan// ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी के बयान के बाद सरकार हुई अचानक एक्टिव
Rajasthan// भर्तियों और रोजगार को लेकर गोविंद डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना