Rajasthan//टोंक दौरे पर पायलट ने चिमनपुरा गांव के लोगो से की बात

टोंक विधानसभा क्षेत्र दौरे पर पायलट ने चिमनपुरा गांव के लोगो से की बात, महिलाओं ने गीत गाकर उनका स्वागतकिया , पायलट ने मिनी फूड पार्क का निरीक्षण भी किया
बुधवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा करने के बाद चिमनपुरा गांव में रात हो गई। इस दौरान गांव के किसान रतनलाल बैरवा ने खाना खाने और रात्रि विश्राम यही करने का आग्रह किया। इस पर पायलट
ने हामी भर दी। उसके बाद उन्हे साग, हरी मिर्ची की सब्जी और मालपुवा परोसा गया। पायलट ने बड़ी आत्मीयता से खाना खाया और फिर रतनलाल बैरवा के घर ही सो गए।
गुरुवार सुबह उठकर लोगों से रामा-श्यामा कर लोगों के हालचाल जाने। लोगों के साथ बड़ा घेरा बनाकर अलावा तापा। इस दौरान महिलाओं ने गीत गाकर उनका स्वागत किया। पायलट ने मिनी फूड पार्क का निरीक्षण भी किया। दौरान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीप्रसाद बैरवा, एडवोकेट मूलचंद बैरवा आदि मौजूद थे।
tonk
पायलट ने कहा कि पब्लिक लाइफ में सत्ता, विपक्ष, हार-जीत, ये होती रहती है, लेकिन आप जनता के बीच में रहते है, उनसे जुड़ाव रखते है तो उसका अलग महत्व होता है और मुझे लगता है कि लंबा जिन लोगों को पब्लिक लाइफ में रहना
है, जड़े मजबूत रखनी है तो उन्हे लोगों को जुड़ाव रखना चाहिए। ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से। उनके सुख-दुख का भागीदार बनेंगे तो एक अटूट संबंध होता है। जिस परिवार से मैं आता हूं, मेरे दादाजी, पिताजी बहुत सीमित आर्थिक
दायरे से निकले है। मेरे पिताजी ने कहा कि आप कुछ भी बन जाओ, लेकिन जड़ो को नहीं भूलना चाहिए। लोगों से एक संबंध बनाए रखना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि मेहनत करो, जनता से जुड़े रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan//राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम
Rajasthan//हज यात्रा—2025, ट्रेनर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 दिसम्बर तक आमंत्रित
Delhi//मदन राठौड़ ने बच्चों में नशे जैसे गंभीर विषय पर सदन का ध्यान आकर्षण किया