Rajasthan//शिक्षामंत्री ने परीक्षा फीस बढ़ोतरी को गुटखे से जोड़ा बोले – CM के यहां पैसों का कोई पेड़ नहीं
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के शुल्क को लेकर निजी स्कूल संचालक और शिक्षा विभाग आमने सामने हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शुल्क प्रति विद्यार्थी 6 रुपए लिया जा रहा था, अब विभाग ने प्रति विद्यार्थी 20 रुपए कर दिया
राज्य स्तर पर हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के शुल्क को लेकर निजी स्कूल संचालक और शिक्षा विभाग आमने सामने हैं। निजी स्कूल संचालकों ने शुल्क बढ़ोतरी का विरोध किया है। उनका कहना है कि पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शुल्क प्रति विद्यार्थी 6 रुपए लिया जा रहा था, अब विभाग ने प्रति विद्यार्थी 20 रुपए कर दिया है।
जो पेपर 5 रुपए में छप जाए, उसके 20 रुपए लेकर विभाग भ्रष्टाचार कर रहा है। स्कूल संचालकों ने बढ़ा शुल्क देने से इंकार कर दिया है। उधर, शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शुल्क बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के यहां पैसे का पेड़ नहीं लगा है। जिसको ज्यादा लगता है वह एक दिन गुटखा छोड़ दे, उसी से काम हो जाएगा।
इस बार विभाग अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा के पेपर राज्य स्तर पर तैयार करा रहा है। इसमें प्रति विद्यार्थी एक परीक्षा के लिए 20 रुपए का शुल्क तय किया गया है। यानी अगर कोई विद्यार्थी दोनों परीक्षा देता है तो उसका शुल्क 40 रुपए होगा।
पिछले साल तक यह परीक्षा जिला स्तर पर होती थी और जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत एक परीक्षा का शुल्क 6 रुपए और दोनों परीक्षा के लिए शुल्क 10 रुपए तय था।
गौरतलब है कि इस बार विभाग ने 6 रुपए के शुल्क को 20 रुपए और 10 रुपए के शुल्क को 40 रुपए कर दिया है। निजी स्कूल संचालक इसी बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; अजमेर दरगाह मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान का बयान बोले – इनसे मत उलझो, सुलग जाओगे
Rajasthan; जयपुर में प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों का आरोप, बीजेपी MLA को घेरा
Rajasthan; कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज
Rajasthan//कांग्रेस सरकार की योजना को भजनलाल सरकार ने किया बंद
Rajasthan; सरपंच चुनाव पर मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान