Rajasthan; राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असर

rajasthan

Rajasthan//राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असर

rajasthan
rajasthan

राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में रहा.

राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में ठंड का असर दिख रहा है. बीते कुछ दिनों से तापमान गिरने के साथ कोहरे का दौर भी शुरू हो गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. बुधवार, 20 नवंबर को राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर (Barmer) में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (Sikar) में रहा. फिलहाल कुछ दिन तापमान में गिरावट के आसार कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.

 

न्यूनतम तापमान के मामले में काफी गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन अजमेर 4.6, भीलवाड़ा में 1.5, कोटा में 3.5, सीकर में 3, फलोदी में 3.8, जोधपुर में 0.6, चूरू और गंगानगर में 0.9 डिग्री तक गिरावट हुई है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी और सर्दी का असर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों के दौरान राज्य में घना कोहरा रहने की संभावना नहीं है.

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम 6.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच गया. बीते 20 नवंबर को भीलवाड़ा में 27.9, अजमेर 27.2, अलवर 25.4, जयपुर 27, सीकर 25.4, कोटा 27.5, चित्तौड़गढ़ 29.8, धौलपुर 27.5, करौली 26.6, जैसलमेर 31, जोधपुर में 30.5, फलोदी में 30.2, बीकानेर में 28.8, चूरू में 27.4, गंगानगर में 29.2 और जालोर में 30.4 तापमान दर्ज किया गया.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञान देव आहुजा ने देवली उनियारा कांड पर बयान दिया ; बोले- SDM की गलती होगी

Rajasthan; किरोड़ी लाल ग्रामीणों को सरकार संदेश देने पहुंचे ; बोले – घटना में हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

Rajasthan; उपचुनाव के बाद कांग्रेस में होने वाला है बड़ा फेरबदल ; डोटासरा ने दिल्ली भेजी लिस्ट

Rajasthan; किरोड़ी लाल मीणा और जवाहर सिंह बेढम ग्रामीणों के साथ घटना को लेकर की बैठक

Rajasthan; अजमेर में होटल का नाम बदलने पर जिले में सियासत गरमाई ; खादिमों के संघ सचिव पर बाबा बालक नाथ ने किया पलटवार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *