Rajasthan//कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज सवाईमाधोपुर दौरे पर ; 19 से 21 नवंबर तक ठहरेंगी यहाँ ; 23 नवंबर को पहुंचेगी जयपुर

पार्टी नेताओं की मानें तो दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते प्रियंका आ रही हैं। पिछले साल भी वायु प्रदूषण के चलते वे कुछ दिन जयपुर में निजी दौरे पर रुकी थीं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को सवाईमाधोपुर दौरे पर आ रही हैं। वे परिवार सहित दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रणथंभौर पहुंचेंगी। प्रियंका 19 से 21 नवंबर तक ठहरेंगी। इसके बाद जयपुर पहुंचेंगी, जहां पर वे 23 नवंबर तक एक होटल में रुकेंगी। उनका दौरा निजी बताया जा रहा है। इस दौरान वे किसी से भी कोई मुलाकात नहीं करेंगी। पार्टी नेताओं की मानें तो दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते प्रियंका आ रही हैं। पिछले साल भी वायु प्रदूषण के चलते वे कुछ दिन जयपुर में निजी दौरे पर रुकी थीं।
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण, धुंध और स्मॉग के कारण हालात और विकट हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में हवा डब्ल्यूएचओ की निर्धारित सीमा से 60 गुना ज्यादा जहरीली हो गई है। सोमवार को दिल्ली-NCR में धुंध की मोटी परत छाई रहने से विमान और रेल सेवाएं गड़बड़ा गईं। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच दिल्ली में सुबह-सुबह से कोहरा छाया रहा और AQI का लेवल गंभीर श्रेणी का बना हुआ है। धूप निकली है, लेकिन सूर्यदेव स्मॉग की चादर के पीछे छिपे हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश के पिता रोने लगे:हाथ जोड़े, तो लोग बोले- आप घबराए नहीं