Rajasthan// थप्पड़कांड पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा- ये सब मतदान कक्ष के बाहर हुआ मतदान पर इसका असर नहीं माना जाएगा
देवली उनियारा विधानसभा में समरावता प्रकरण में कानून व्यवस्था फेल रही। इसकी जिम्मेदारी काे लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि मतदान कक्ष के बाहर की घटना थी।
ईवीएम आदि से छेड़छाड़ नहीं हुई है। ऐसे में मतदान प्रभावित नहीं हुआ है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आईजी – डीआईजी स्तर की थी ताे और उन्हें इस पर काॅल लेना था। क्या हुआ ये सभी काे पता है। बहरहाल इस केस में गिरफ्तारी हाे चुकी है अब आगे कानून अपना काम करेगा।
चुनाव आयाेग का फैलियर या कमी तब मानी जाती जब ईवीएम टूटती, मतदान कक्ष के अंदर हंमामा हाेता। ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ये सब मतदान कक्ष के बाहर हुआ है। ऐसे में हमारे स्तर पर कमी बिलकुल नहीं मानी जाएगी। मतदान पर इसका असर नहीं माना जाएगा।
इस केस में नियम अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है। दाेषियाें पर कार्यवाही से स्वभाविक है कि लाेगाें के बीच संदेश जाएगा। ऐसी घटनाएं दाेबारा नहीं हाे इसे लेकर भी मंथन ताे चल ही रहा है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; फर्जी वोटिंग करने के आरोपों पर अमित चौधरी ने कहा- व्यक्ति अपने बचाव में आरोप लगाता
Rajasthan; RAS एसोसिएशन की बैठक खत्म, पेनडाउन हड़ताल खत्म लेकिन दिया 1 महीने का अल्टीमेटम